Adsense

Jaunpur Live : अधीक्षक ने अपंजीकृत चिकित्सकों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा




  • बिना रजिस्ट्रेशन चिकित्सीय कार्य करने का है आरोप, अन्य चिकित्सकों में मचा हड़कंप

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में बिना पंजीकरण के ही क्लीनिक चलाने के आरोप में सीएचसी के अधीक्षक ने तीन चिकित्सकों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।



बताते हैं कि सीएमओं के आदेश पर दो सप्ताह पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. रफीक फारु खी ने क्षेत्र के चिकित्सकों के खिलाफ रजिस्ट्रेशन व पंजीकरण जांचने के लिये दर्जनों क्लीनिक पर छापा मारकर चिकित्सकों की डिग्री जांच की थी। उस दौरान कौरहा व बरहता में क्लीनिक चला रहे राजेश कुमार, सुभाष, अखिलेश ने रजिस्ट्रेशन पंजीकरण के साथ तीन दिन में कार्यालय पहुंच डिग्री दिखाने का समय मांगा था। मंगलवार को दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद उक्त चिकित्सकों द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराने के कारण अधीक्षक ने कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही झोला छाप चिकित्सको में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments