Adsense

Jaunpur Live : गुरुजनों द्वारा दी गयी शिक्षा से लक्ष्य की होती है प्राप्ति



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर चक्के स्थित मातृ संस्था श्री गीता साहित्य कुटीर में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कुटीर संस्थान के पूर्व छात्र रहे गुमला झारखण्ड स्थित जनपद में न्यायाधीश पद के रूप में विभूषित मारकण्डेय दुबे ने कहा कि जिस प्रकार माता अपने शिशु को गोद में लेकर स्नेह दुलार करती है, उसी प्रकार गुरु जनों द्वारा दिये हुए शिक्षा को पाकर विद्यार्थी अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करता है। कार्यक्रम में पंडित रत्नेश दुबे ने गीता में स्थित श्लोक से कर्म के महत्व को बताया।



प्रबंधक डॉ. अजयेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि भारत का कानून हर नागरिकों को जानना चाहिए। प्राचार्य डॉ. वीएन पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेजर डॉ. रमेश मणि, डॉ. रमेशचन्द दुबे, कार्यालय अधीक्षक आशुतोष दुबे, ग्रंथाध्यक्ष विद्यानिवास मिश्र, पद्माकर दुबे, नरेंद्र पाण्डेय, महेन्द्र यादव, डॉ. चित्रसेन, राघवेन्द्र दुबे, डॉ. राकेश मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रदेव मिश्र, कुंवर भारत सिंह, कृष्ण प्रताप दुबे, डॉ. सीबी पाठक, श्रीमती गीता दुबे आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. नीता तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments