जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में चल रही सात दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रख्यात कथा वाचक श्री शांतनु जी महाराज ने कहा कि अगर गृहस्थ जीवन में पुरुष सुख चाहते है तो परिवार में स्त्रियों का सम्मान करें। जिस घर में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता उस घर में कोई सुखी नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि भक्त के प्रेम के कारण इस धरा पर भगवान आते है दूसरा कोई सिद्धांत नहीं है। वृन्दावन धाम के एक भक्त और ईश्वर के सम्बन्ध को बड़े रोचक तरीके से सुनाया। व्यास पीठ पूजन कुलपति प्रो. राजा राम यादव, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह, प्रोफेसर बीबी तिवारी, प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह, प्रोफेसर ए के श्रीवास्तव, डॉ. राजकुमार सोनी, राकेश यादव, डॉ. अवध बिहारी सिंह ने किया। संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी ने किया।
Tags
Jaunpur