Jaunpur Live : 'देश के युवाओं के लिए अदम्य साहस के प्रेरणारुाोत रहे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम'




Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर मोहम्मद हसन पीजी कालेज में रक्षा अध्ययन विभाग एवं एनएसएस द्वारा सोमवार को एक दिवसीय सेमीनार 'कलाम : एक अदम्य साहस" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्यमी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न ने देश की अखण्डता को बनाए रखने तथा देश के युवाओं के लिए अदम्य साहस के प्रेरणारुाोत के रूप में कार्य किया। युवाओं को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से सीख लेने की जरूरत है। कहा कि बिना संघर्ष के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती। समाज में कुछ करने के लिए हौसले की जरूरत होती है। इस अवसर पर श्री सिंह ने महाविद्यालय में अपने पिता स्व. श्रीनाथ सिंह की स्मृति में संगोष्ठी भवन बनाने की घोषणा की तथा कालेज के विकास के लिए उन्होंने पांच लाख रूपये देने की बात कही।

Jaunpur Live : देश के युवाओं के लिए अदम्य साहस के प्रेरणारुाोत रहे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम : ज्ञान प्रकाश सिंह

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हए पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. कीर्ति सिंह ने डॉ. कलाम के साथ बीते अपने समय पर बच्चों के साथ चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के आदर्शों का पालन कर युवा निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं। डॉ. शहनवाज खां, डॉ. कमरुद्दीन शेख, शिक्षक संघ के मंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

Jaunpur Live : देश के युवाओं के लिए अदम्य साहस के प्रेरणारुाोत रहे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम : ज्ञान प्रकाश सिंह

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खां ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय में पाँच गोल्डमेडलिस्टों को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम दो सत्र में हुआ। कार्यक्रम का संचालन आयोजक सचिव डा. अजय विक्रम सिंह ने किया। 

Jaunpur Live : देश के युवाओं के लिए अदम्य साहस के प्रेरणारुाोत रहे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम : ज्ञान प्रकाश सिंह

इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, अमित कुमार सिंह सहित, शिक्षक अरूण कुमार सिंह, पूर्व सभासद विनय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। द्वितीय सत्र में बतौर मुख्य अतिथि डा. पीसी विश्वकर्मा, डा. मधुलिका सिंह, डा. केके सिंह, डा. जितेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सिंह डा. अभिषेक, डा. राजश्री, महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. यूपी सिंह, डॉ. सर्वेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. सतीश दूबे, डॉ. मयंक सिंह, डॉ. ज्ञान राज, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक, डॉ. कमलेश यादव, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. शाहिदा परवीन, डॉ. ममता सिंह, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534