Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नवरात्र के छठवें दिन भी प्रमुख दुर्गा मंदिरों व पंडालों में दर्शन, पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। शेर पर सवार होकर आ जा शेरावाली गीत पंडालों में बजने से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। शाम ढलते ही पंडालों में दर्शन, पूजन करने वालों की भीड़ शुरू हो जा रही है। उधर अधिकांश घरों में कलश की स्थापना करके नौ दिनों तक भक्त विधि-विधान से पूजा पाठ करते नजर आये। भक्तों के जयकारे से आस-पास का इलाका भी पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। नगर में स्थापित कुछ पंडालों में विशेष रूप से झांकियां व पंडालों को सजाया गया है जिसे देखने के लिए देर रात भक्तों की भीड़ लगी रही। देवीगीतों से पंडाल पूरी तरह से गुलजार हो रहा है। नवरात्र में दुर्गा मंदिरों व पंडालों के आस-पास सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है ताकि दर्शन, पूजन के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाए।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नवरात्र के छठवें दिन भी प्रमुख दुर्गा मंदिरों व पंडालों में दर्शन, पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। शेर पर सवार होकर आ जा शेरावाली गीत पंडालों में बजने से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। शाम ढलते ही पंडालों में दर्शन, पूजन करने वालों की भीड़ शुरू हो जा रही है। उधर अधिकांश घरों में कलश की स्थापना करके नौ दिनों तक भक्त विधि-विधान से पूजा पाठ करते नजर आये। भक्तों के जयकारे से आस-पास का इलाका भी पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। नगर में स्थापित कुछ पंडालों में विशेष रूप से झांकियां व पंडालों को सजाया गया है जिसे देखने के लिए देर रात भक्तों की भीड़ लगी रही। देवीगीतों से पंडाल पूरी तरह से गुलजार हो रहा है। नवरात्र में दुर्गा मंदिरों व पंडालों के आस-पास सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है ताकि दर्शन, पूजन के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाए।
Tags
Jaunpur