Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के निर्देशन में पार्टी कार्यालय पर अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. सरफराज की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई। बैठक में आगामी चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय की भूमिका पर चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा खां ने कहा कि देश और प्रदेश को साम्प्रदायिक शक्तियों से बचाने के लिए आवश्यकता इस बात की है कि समाजभाई चारा जमुनी तहजीब की हिफाजत और नफरत फैलाने वालों से समाज को बचाया जाय। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज लड़ाई संविधान जला रहे लोगों से देश को बचाने के जरुरत है कि धर्म निरपेक्ष ताकतों और संविधान में विश्वास करने वाली ताकतों को मजबूत किया जाय। इस कड़ी में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना जरुरी है। इस मौके पर श्याम बहादुर पाल, शकील अहमद, कु. पूनम मौर्या, निजामुद्दीन अंसारी, डॉ. शमीम अहमद, डॉ. गयासुद्दीन अंसारी, डॉ. शमीम अहमद, अब्दुल्ला अंसारी, डॉ. सरफराज सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
Tags
Jaunpur