- संगम 2018 फ्रेशर फंक्शन का हुआ आयोजन
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संकाय के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए संगम 2018 फ्रेशर फंक्शन का आयोजन विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में किया गया। देर शाम तक चले कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने कहा कि जीवन में प्रगति करने एवं महान बनने के लिए रिश्ते बनाना बहुत ही आवश्यक है। सीनियर्स के अनुभव नवागत छात्रों को उनके शिक्षकों से भी ज्यादा मार्गदशर््ान प्रदान करते हैं। कुलपति ने प्रेरणादायक गीत भी बच्चों को सुनाया कार्यक्रम में टेकिप के समन्वयक प्रोफेसर बीबी तिवारी ने कहा कि सभी कनिष्ठ छात्रों को अपने वरिष्ठ छात्रों का सम्मान करना चाहिए एवं वरिष्ठ छात्रों को कनिष्ठ छात्रों को मार्गदशर््ान करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ रजनीश भास्कर छात्र संयोजक वागीश कुमार एवं सह संयोजक छात्रा पूनम रही। वरिष्ठ छात्रों द्वारा विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें लांग रेस, साइकिल रेस, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस इत्यादि प्रतियोगिता रही। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी, डॉक्टर संदीप कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ राजकुमार सोनी, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur