जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा कैंसर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन स्थानीय घासमंडी चौक पर किया गया। यह आयोजन लायंस सप्ताह के अंतर्गत किया गया जिसमें वक्ताओं ने कैंसर से इलाज और बचाव की सम्पूर्ण जानकारी दी। डॉ श्याम लाल गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों में होने वाले अधिकतर ब्लड कैंसर के बारे में जानकारी दी। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. ज्ञान चंद्र चित्रवंशी ने महिलाओं में बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इलाज व केमोथेरेपी के बारे में बताया।
डॉ. तारिक़ शेख ने फेफड़े के कैंसर, मुंह के कैंसर से होने वाली बीमारियों की चर्चा करते हुए जनता से पान, बीड़ी, सिगरेट, शराब छोड़ने की अपील की। डॉ रुचि मिश्र ने बच्चे दानी के कैंसर पर चर्चा कर बचाओ के उपाय को बताया। कार्यक्रम में सुरेंदर तिवारी, रुपैश जायसवाल, परवीन श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, मनोज जायसवाल और अंत में कार्यक्रम के संयोजक व सह संयोजक पुष्कर जायसवाल व रविकांत जायसवाल ने समस्त आगंतुकों, अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
Jaunpur