जौनपुर। करंजाखुर्द स्थित इमामबाड़ा मरहूम सिब्ते हैदर मरहूम ने शुक्रवार की रात शिया समुदाय के चौथे इमाम हजरत जैनुल आब्दीन की शहादत की याद में मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सुल्तान हैदर ने कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बाद यजीदी हुकुमत ने जो जुल्म और ज्यादती उनके परिवार पर ढायी थी उसे हम सब कभी भुला नहीं सकते। इमाम जैनुल आब्दीन को यजीदी फौज ने कैद कर कूफे से शाम तकरीबन 4500 किमी पैदल ही सफर कराया था। यही नहीं महिलाओं को भी बंदी बनाकर बेपरदा भरे बाजारों में घुमाया गया। आज हम सब उनका गम मनाने के लिए इकट्ठा हुए है। मजलिस के बाद शबीहे ताबूत अलम व जुलजनाह बरामद हुआ जिसके हमराह अंजुमन शमशीरे हैदरी नौहाखानी व सीनाजनी करती रही। जुलूस पुन: मरहूम दरोगा के इमामबाड़े में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में सलमान हैदर, सिराज हैदर, असलम जैदी, इमरान जैदी, शानू गांधी, गौहर, वसी हैदर और आजम जैदी मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur