जौनपुर। घुमंतु शिक्षकों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने शनिवार को भी अभियान चलाया। केराकत ब्लॉक के कन्या जूनियर विद्यालय बेहड़ा में बीईओ की जाँच में स्कूल बंद मिला। इस दौरान बच्चे भी स्कूल में नहीं मिले। जिसे घोर लापरवाही देखते हुए बीएसए ने उक्त विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक बांकेलाल को निलंबित कर दिया और सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा है। पिछले एक पखवारे में जिले के सवा सौ विद्यालयों की रेंडम चेकिंग में करीब डेढ़ सौ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
Tags
Jaunpur