जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष मोती लाल यादव ने महासमिति से सम्बद्ध सभी समितियों के अध्यक्ष, महामंत्री को निर्देशित किया है कि ऐतिहासिक दुर्गा पूजा के महाअनुष्ठान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी समितियां अपने—अपने पूजन पंडाल पर सावधानियां बरतें जैसे पूजन पंडाल पर आग बुझाने के लिए बालू, पानी की समुचित व्यवस्था रखें।
साथ ही यदि टेंट और लोहे के राड से बन रहे पंडाल पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना या करेंट न उतरें इसके लिए आप अपने लाइनमैन से बिना कटे हुए तार का प्रयोग करने के लिए कहे या फिर कटे हुए तारों पर टेप लगाएं जिससे की किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न होने पाएं। दशहरा के लिए निकलने वाली ऐतिहासिक शोभायात्रा में हर समिति के पदाधिकारी अपने—अपने पूजन समिति का बैज लगाकर, पहचान पत्र लगाकर आयें और किसी अन्य अराजक तत्व को अपने संस्था से दूर रखें यदि वह आपकी नहीं सुनता है इसकी शिकायत पुलिस थाने में करें। साथ ही शोभा यात्रा के दौरान कोई भी समिति का पदाधिकारी मदिरापान न करें जिससे की मेले प्रभावित हो।
Tags
Jaunpur