जौनपुर, 06 अक्टूबर। जेसीआई चेतना द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम सात सुर 2018 के कार्यक्रम के अन्तिम चरण में अवार्ड नाइट का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा 7 दिन तक आयोजित कार्यक्रम के संयोजकों को सम्मानित किया। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष चारू शर्मा ने बताया कि अंजू पाठक, रिचा गुप्ता, बबली चौरसिया, सोना बैंकर, ममता पाठक, सरला महेश्वरी, इन्द्रा जायसवाल, सारिका सोनी, किरन सेठ को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में संस्थापक मेघना रस्तोगी व निवर्तमान अध्यक्ष नीतू गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ, राकेश जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, रूपेश जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन मेघना रस्तोगी ने किया। अन्त में चारू शर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur