Jaunpur Live : ट्रक ड्राइवर ने पुलिस वालों पर लगाया गंभीर आरोप, महकमे में हड़कम्प



जौनपुर, 06 अक्टूबर। अभी लखनऊ में पुलिस के इंकाउन्टर मारे गये एक युवक की चिता की आग ठंडी नहीं हुई थी इसी बीच जिले के दो सिपाहियों पर लूट का आरोप लगा है। पुलिस पर लूट का आरोप लगने की खबर ने पूरे जिले मंे सनसनी फैला दिया है। उधर खाकी वर्दी पर दाग लगने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी परेशान हो गये है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु हो गया है।
पंजाब के रहने वाले अशोक कुमार ट्रक पर सेब लादकर बिहार के मुंगेर गया था। वहां पर उसने सेब को व्यापारी को आपूर्ति करने के बाद वहां से चावल लादकर वापस लौट रहा था। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चैराहे पर तैनात दो सिपाहियों ने ट्रक को रोककर कागजात मांगने लगे। ट्रक ड्राईवर का आरोप हैं कि दोनों ने बैग में रखा 40 हजार रुपया लेकर उसे भगा दिया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Jaunpur Live : ट्रक ड्राइवर ने पुलिस वालों पर लगाया गंभीर आरोप, महकमे में हड़कम्प


एसपी सिटी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रक चालक के आरोप की जांच करायी जा रही है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना की सत्यता की जांच भी करायी जा रही है। अगर घटना सही होगी तो पुलिस पर कार्रवाई की जाएगी। अगर ट्रक चालक ने झूठा आरोप लगाया तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534