- क्षेत्र की समस्याओं के लिए अधिकारियों को लिखता है पत्र
- इसके पत्र पर डीएम की कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल
- छुट्टा पशुओं से जफराबादवासियों को मिला निजात, 41 पशु पकड़े गये
जफराबाद, जौनपुर, 06 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक स्वच्छ भारत अभियान के तहत अभी तक आपने एक एक जगह पर 10-10 लोगों को झाड़ू लगाते देखा होगा और उनकी मंशा भी आप जानते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसको न चर्चा में रहने का शौक है और न ही फोटो खींचाने का है, हां एक बात जरुर है वह जो काम ठान लेता है वह करके ही दम लेता है। कुछ ऐसी ही कहानी है रतन सिंह परमार की।
इनके बारे में लोग यह कहते है कि अजीब शख्स है रुकता ही नहीं और अपने काम को अंजाम देने के लिए ना दिन देखता ना रात फिर भी कोई उसको पागल तो कोई दीवाना कहता है लेकिन कार्य करने की क्षमता ऐसी है कि बड़े बड़ों को हरा देती है। अपनी जिंदगी में किसी ने बड़ी मुश्किल से 10 से 50 प्रार्थना पत्र दिया होगा लेकिन इस शख्स ने अपनी उम्र से कई गुना अधिक प्रार्थना पत्र दे डाला है। अगर गिना जाए तो हजार से डेढ़ हजार से अधिक प्रार्थना पत्र दे चुका है और सामाजिक सेवा का ऐसा लगाव है कि ना रात देखता है न दिन इस व्यक्ति के जज्बे को सलाम। पीएम मोदी के द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई थी कि आज तक स्वच्छता के कार्य में लगे हुए हैं। कभी थाना साफ करते हैं तो कभी रेलवे स्टेशन तो कभी ईदगाह तो कभी मंदिर। मानव सेवा करने की और समाज सेवा करने की ऐसी सनक लगी है कि लोग कभी-कभी तो मुंह पर ही पागल तक कह डालते हैं जबकि कभी उसके दिल की गहराइयों में कभी कोई उतर कर देखें हम और आप बड़ी मुश्किल से कभी अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा लेते हैं तो कभी कुछ प्रार्थना पत्र सफाई और विद्युत के लिए दे देते हैं। यह शख्स सिर्फ स्वच्छता अभियान तक सीमित नहीं है कभी-कभी विद्यालयों पर पहुंचकर उसकी कमियां अधिकारियों को बताकर दूर कराता है ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। इन दिनों यह शख्स इसलिए चर्चा में है कि इसकी बदौलत क्षेत्र से 41 छुट्टा मवेशियों को पकड़कर जिला मुख्यालय पर बने कान्हा पशु आश्रय केंद्र पर पहुंचा दिया गया है। इस शख्स से डीएम से मिलकर इसकी शिकायत किया था कि इन पशुओं की वजह से किसानों, स्थानीय लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर कार्रवाई शुरु हो गयी है।
Tags
Jaunpur