मड़ियाहूं, जौनपुर, 06 अक्टूबर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात ग्राम भवानीपुर (जमुआ) में ससुराल आए युवक दीपक पांडेय (32) पुत्र स्व. सीताराम पांडेय निवासी ग्राम बांसदेव पट्टी शीतलगंज ने रात में पत्नी से विवाद होने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर ससुराल वाले उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस को दिये गये तहरीर में आरोप लगाया है कि जब हम लोगों को मोबाइल पर सूचना मिली तो हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो ससुराल पक्ष का कोई भी आदमी मौजूद नहीं था सिर्फ दीपक की लाश पड़ी हुई थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags
Jaunpur