Jaunpur Live : छात्रवृत्ति के नाम पर विद्यालय में हो रही अवैध वसूली



बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय बटाऊबीर में एक विद्यालय के प्रबंधतंत्र की मिली भगत से बच्चों का निवाला छीने जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों की मानें तो वर्ष 2018-19 में उक्त विद्यालय में कक्षा 6, 7, 8 में कुल 312 बच्चे पंजीकृत हुए लेकिन 352 बच्चों का ड्रेस एवं दोपहर के भोजन का भुगतान लिया गया यानी 40 बच्चों का निवाला प्रबंध तंत्र ने डकार लिया। अब छात्रवृत्ति का आवेदन कराने के नाम पर प्रति छात्र 200 रुपये वसूले जा रहे है विगत वर्षों की छात्र संख्या कक्षा 6, 7, 8 की 366 रही लेकिन 600 सौ बच्चों का भोजन एवं ड्रेस खारिज किया गया। साथ ही कक्षा 9, 10 की फीस में भी भारी हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है। अधिक फीस बच्चों से वसूली की जा रही है कि कक्षा 11, 12 के छात्रों की आरआर फीस जो नाम लिखाते समय ही ली जाती है लेकिन बच्चों से पत्रिका के नाम पर 120 रुपये अतिरिक्त वसूली की जा रही है। शासन के आदेश को ठेगा दिखाते हुए प्रबंधतंत्र के लोग खुली लूट मचा दिये है जबकि इस निगरानी समिति के सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक ही नामित किये गये लेकिन कहीं न कहीं यह भी विभाग शक के घेरे में देखा जा रहा क्योंकि इस खुली लूट के सम्पूर्ण जिम्मेदार जिला विद्यालय निरीक्षक ही कहे जायेंगे अभी तक किसी भी अधिकारी का ध्यान इस दिशा में नहीं जा रहा है। जनहित में क्षेत्र का जनता की आवाज अधिकारियों के कान तक सुनाई पड़े इसलिए नाम न छापने की शर्त पर सारे मामले प्रकाश में अभिभावक अपनी पीड़ा समाचार के माध्यम से डीएम जौनपुर का ध्यान इस दिशा में आकृष्ट कराते हुऐ मांग किया हैं। ऐसे विद्यालय संचालकों पर शासन की मंशा बताने का ठोस कदम उठाये तभी समाजहित संरक्षित रह सकता है।

Jaunpur Live : छात्रवृत्ति के नाम पर विद्यालय में हो रही अवैध वसूली
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534