Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर की बैठक ईशापुर स्थित जिला महामंत्री अशोक साहू के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें चर्चा का प्रमुख बिन्दु जिले की लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर था। इस बैठक के अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों के साथ लूट, उनकी हत्या के प्रयास अपराधियों द्वारा भय दोहन कर रंगदारी, गुन्डा टैक्स जैसी घटनाएं आम हो गई है विगत दिनों देर रात्रि को शहर कोतवाली जौनपुर के ठीक बगल में जिस तरीके से बियर के दुकान के सेल्समैन की हत्या व लूट जैसी घटना इसका प्रमाण है कि अपराधियों में भय का माहौल समाप्त हो गया रहा है। घटना होती है कुछ और लेकिन शहर कोतवाली पुलिस इस घटना को जबरन दूसरे तरफ मोड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस अपनी साख को बचाने के लिए इस घटना को दूसरा रंग देने का काम कर रही है। पुलिस जांच के नाम पर कमजोर लोगों को परेशान कर रही है। व्यापार मण्डल हर एक व्यापारी के साथ खड़ा है और पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक से मांग करता हैं कि उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये शहर कोतवाल सहित जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर उनकी भूमिका व कार्य के प्रति उदासिनता की जांच की जाय।
व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अशोक साहू ने कहा कि उक्त प्रकरण पर अगर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापार मण्डल सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा। जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल व युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को इस प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये व जिले में आये दिन होने वाली व्यापारियों के साथ घटनाओं पर विचार करते हुये जिम्मेदारी लोगों को दंडित करते हुये उक्त मामले का जल्द से जल्द खुलासा करना होगा। इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों में प्रमुख रूप से एखलाक राईन, राधेश्याम जायसवाल, जितेन्द्र कुमार प्रधान, शशि श्रीवास्तव, विधान चन्द्र जायसवाल, अशोक यादव, मंजय कनौजिया, सुनील चौरसिया, राजेश यादव, राजेश निषाद, जिशान अहमद, गुड्डू भाई सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन जिला कोषाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर की बैठक ईशापुर स्थित जिला महामंत्री अशोक साहू के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें चर्चा का प्रमुख बिन्दु जिले की लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर था। इस बैठक के अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों के साथ लूट, उनकी हत्या के प्रयास अपराधियों द्वारा भय दोहन कर रंगदारी, गुन्डा टैक्स जैसी घटनाएं आम हो गई है विगत दिनों देर रात्रि को शहर कोतवाली जौनपुर के ठीक बगल में जिस तरीके से बियर के दुकान के सेल्समैन की हत्या व लूट जैसी घटना इसका प्रमाण है कि अपराधियों में भय का माहौल समाप्त हो गया रहा है। घटना होती है कुछ और लेकिन शहर कोतवाली पुलिस इस घटना को जबरन दूसरे तरफ मोड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस अपनी साख को बचाने के लिए इस घटना को दूसरा रंग देने का काम कर रही है। पुलिस जांच के नाम पर कमजोर लोगों को परेशान कर रही है। व्यापार मण्डल हर एक व्यापारी के साथ खड़ा है और पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक से मांग करता हैं कि उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये शहर कोतवाल सहित जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर उनकी भूमिका व कार्य के प्रति उदासिनता की जांच की जाय।
व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अशोक साहू ने कहा कि उक्त प्रकरण पर अगर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापार मण्डल सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगा। जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल व युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को इस प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये व जिले में आये दिन होने वाली व्यापारियों के साथ घटनाओं पर विचार करते हुये जिम्मेदारी लोगों को दंडित करते हुये उक्त मामले का जल्द से जल्द खुलासा करना होगा। इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों में प्रमुख रूप से एखलाक राईन, राधेश्याम जायसवाल, जितेन्द्र कुमार प्रधान, शशि श्रीवास्तव, विधान चन्द्र जायसवाल, अशोक यादव, मंजय कनौजिया, सुनील चौरसिया, राजेश यादव, राजेश निषाद, जिशान अहमद, गुड्डू भाई सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन जिला कोषाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने किया।
Tags
Jaunpur