जौनपुर लाइव। शाहगंज नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे दम्पति से बदमाश रूपये लूट लिये और आराम से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दम्पत्ति ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक शाहगंज शाखा से 45 हजार रूपया निकाला। रूपये लेकर वह मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे कि रास्ते में सरपतहां थाना क्षेत्र के बरौद गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश उन्हें रोक लिये। जब तक वह कुछ समझते, बदमाशों ने उन्हें असलहा सटा दिया। उन्हें आतंकित करते हुये बदमाश रूपये लूट लिये और आराम से फरार हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी जिस पर हमेशा की तरह पुलिसिया कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
Tags
Jaunpur