जौनपुर लाइव। श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या के महंथ परमहंस दास का अनशन पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक तोड़वाये जाने एवं अभद्रता करने को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद आक्रोशित हो गया। काशी प्रान्त के आह्वान पर जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष हरीराम बिन्द के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्टेªट परिसर में धरना दिया। इसके बाद परिषद ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा। साथ ही परिषद ने महंथ के साथ की गयी पुलिसिया कार्यवाही की निन्दा करते हुये कहा कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो हाईकमान के आह्वान पर पूरे देश में आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला मंत्री रघुवंश यादव, प्रभाकर तिवारी एडवोकेट प्रान्तीय उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट्स फोरम काशी प्रान्त, देवी सेवक, अरविन्द विश्वकर्मा सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Tags
Jaunpur