जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह के सुपुत्र रौनक सिंह ने बैंगलोर के आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित लीवॉन टाइम्स फ्रेस फेस सीजन 11 के ऑडिशन में डांस का अद्भुत कला का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और रीधी सिकारिया भी अव्वल रही। दोनों की बेजोड़ नृत्य कला से जजों गद्गद नजर आये। इतना ही नहीं जजों ने प्रतिभागियों से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के भी उत्तर पूछे जिसमें रौनक और रीधी ने उनका मन जीत लिया और जजों ने इन्हें विजेता घोषित कर दिया। अभी आगे भी कई राउंड प्रतियोगिताएं होनी बाकी है।
Tags
Jaunpur