- आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया चक्का जाम
Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार क्षेत्र रामपुर नहर पुलिया पर सायं काल पाँच बजे साइकिल से बाजार जा रहे दो बालकों को जौनपुर से मिर्जापुर जा रही ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे दोनों बालकों का पैर कुचल गया है। हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया।
रामपुर बाजार के नहर पुलिया पर विशाल गिरी (17) पुत्र संतोष गिरी, नितिन गिरी (16) ग्राम कोटिगाँव से रामपुर बाजार जा ही रहे थे कि पाँच बजे जौनपुर से मिर्जापुर की तरफ जा रही ट्रक ने धक्का मार दिया। घटना में दोनों बालकों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें रामपुर स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद अन्य स्थानों पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। दोनों के पैर की वह कमर में गंभीर चोट आई है। बीच रास्ते में ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया जिससे वहां आवागमन बाधित है और काफी जाम सी स्थिति हो गई है। पुलिस ट्रक को रास्ते से हटाना चाहती थी लेकिन परिवार के लोग व ग्रामीणों ने ट्रक को नहीं हटाने दिया जिससे सड़क पूरी तरह जाम है। चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों की मांग हैं कि दोनों बालक काफी गरीब परिवार से है इसलिए गाड़ी मालिक आये तथा दोनों के इलाज का सारा जिम्मा लें। तब जाम समाप्त किया जायेगा। लगभग ढाई घंटे बाद जाम समाप्त हो गया। थानाध्यक्ष रामपुर सुनील दत्त ने बताया कि ट्रक चालक पकड़ा गया है तथा ट्रक भी थाने में जायेगी।
Tags
Jaunpur