Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। उपायुक्त उद्योग/जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि वर्ष 2018-19 में एक जनपद एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गयी है। योजना के अन्तर्गत जनपद हेतु ऊनी दरी एवं कालीन का चयन किया गया है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा जिसमें मार्जिन मनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी। परियोजना लागत 25 लाख रूपये तक लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम 6.25 लाख रूपये जो भी कम हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। 25 लाख रूपये से अधिक एवं 50 लाख रूपये तक की परियोजना लागत की इकाइयों हेतु धनराशि 6.25 लाख रूपये अथवा परियोजना लागत का 20 प्रतिशत एवं 50 लाख रूपये से अधिक एवं 150 लाख रूपये तक की परियोजना लागत की इकाइयों हेतु धनराशि 10 लाख रूपये अथवा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत, जो भी अधिक हो, मार्जिन मनी के रूप में दे होगी तथा 150 लाख रूपये से अधिक की परियोना लागत की इकाइयों हेतु परियोजना लागत का 10 प्रतिशत, अधिकतम 20 लाख रूपये, जो भी कम हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। योजना के अन्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों से 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। योजना के अन्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ समस्त कागजात सहित दो प्रतियों में 15 नवम्बर तक जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में जमा कर दें।
Tags
Jaunpur