Jaunpur Live : भोजपुरी कलाकार ने 250 वर्ष पुरानी रामलीला का किया शुभारम्भ



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के मझगवां कला गांव में लगभग 250 वर्षों से अनवरत चले आ रहे रामलीला का शुभारम्भ हो गया जिसका उद्घाटन भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ सहित त्रिलोचन बाजार के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनुराग वर्मा, त्रिलोचन शिव मंदिर के प्रबंधक  मुरलीधर गिरी, पराऊगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवचन्द यादव, थाना अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष जलालपुर मो. एजाज अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् अतिथियों ने भगवान श्रीराम एवं माता सीता के चरित्र को जीवन में अपनाकर सच्चाई व ईमानदारी से जीवन निर्वाह करने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम एवं माता सीता ने जो संदेश देते हुये जो कार्य करके लोगों को चलने के लिये अवसर प्रदान किया है, आज हम उन्हीं का अनुकरण करते हुये रामलीला के माध्यम से लोगों से उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारने की बात कह रहे हैं। इस दौरान श्याम बिहारी विश्वकर्मा एडवोकेट ने पुष्प आहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अतिथियों को सम्मानित किया। साथ ही रामलीला समिति के संरक्षक उमाशंकर सिंह ने सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विनय अकेला ने किया। इस अवसर पर रामधनी विश्वकर्मा, संन्तोष सिंह, संजय मास्टर, नितिन गुप्ता, मुकेश जायसवाल, डा. अच्छे लाल, जीतनाथ मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Jaunpur Live : भोजपुरी कलाकार ने 250 वर्ष पुरानी रामलीला का किया शुभारम्भ

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534