Jaunpur Live : विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती है इग्नू की पाठ्य सामग्री



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थित बलरामपुर सभागार में इग्नू इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का परिचय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एएन त्रिपाठी ने कहा कि इग्नू की पाठ्य सामग्री विशेषज्ञों के द्वारा तैयार करायी जाती है। एन.सी.आर.टी की पाठय सामग्री से भी इसकी पाठ्य सामग्री अच्छी होती है। उन्होंने बताया कि इग्नू यूवकों को रोजगारपरक शिक्षाएं देकर उन्हें स्वावलग्बी बनाता है। समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. राधेश्याम सिंह, डॉ. डीआर सिंह, डॉ. अखिलेश्वर शुक्ल ने विचार प्रकट किया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार सिंह तथा डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने परिचय प्रस्तुत किया। अंत में आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. समर बहादुर सिंह, डॉ. ओपी सिंह, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. राजीव रतन सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. विजय सिंह, डॉ. हरिओम त्रिपाठी, डॉ. विश्नोई आदि उपस्थित रहे। समारोह समापन के उपरान्त महाविद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त पौधरोपण कार्यकम मुख्यअतिथि द्वारा प्रबंधक द्वारा प्राचार्य विशिष्ट अतिथि डॉ. डीआर सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. राधेश्याम सिंह, डॉ. अखिलेश्वर शुक्ल  द्वारा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534