ऐतिहासिक गोपी घाट पर उतरा स्वर्ग, 11001 दीपों से जगमगा उठा घाट


रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी के बीच हुई आरती

मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिये घाट पर कराये जाते हैं कार्यक्रमः सूरज निषाद

रंगोली प्रतियोगिता में अनुज प्रथम, शिवांगी द्वितीय, सविता तृतीय व रिंकी चतुर्थ

जौनपुर। ऐतिहासिक शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली महोत्सव पर विविध कार्यक्रम हुये। इस मौके पर जहां मां आदि गंगा गोमती की आरती उतारने के साथ आतिशबाजी की भव्य प्रस्तुति की गयी, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आकर्षक झांकियों का भी लोगों ने आनन्द लिया। साथ ही दिन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके अव्वल प्रतिभागियों सहित सहयोगियों को सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में अनुज सोनकर प्रथम, शिवांगी कश्यप द्वितीय, सविता सोनी तृतीय व रिंकी निषाद चतुर्थ आये। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सूरज निषाद ने बताया कि इस घाट पर पूरा आयोजन श्री संकट मोचन संगठन (ट्रस्ट) के बैनर तले पिछले 15 वर्षों से होता चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे घाट को हमेशा की तरह 11001 दीपों से सजाया गया जहां जौनपुर की अति प्राचीन आदर्श अखाड़ा द्वारा प्राचीन सशस्त्र द्वारा आजिशबाजी की अद्भुत प्रस्तुति हुई। श्री निषाद ने बताया कि घाट पर स्थित मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिये घाट पर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से धन एकत्रित किया जाता है। देव दीपावली महोत्सव के बाबत होने वाले समस्त कार्यक्रमों का संचालन रीतेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. कमलेश निषाद, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव लालजी निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, बलराम निषाद, सूर्य नारायण पण्डा, मुकेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार, अल्लू, चन्दन निषाद, विकास निषाद, शरद निषाद, चन्दन कुमार सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर कल्लू, बुझारत निषाद, प्रदीप तिवारी, रितेश जायसवाल, पिण्टू निषाद, अरविन्द निषाद, रिंकू सेठ, मुन्ना, रवि कुमार, उमेश यादव, भोला यादव, छोटू अग्रहरि, मुकेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534