मां शीतला चौकियां धाम पर उतरा स्वर्ग, 51 हजार दीपों से जगमगा उठा कुण्ड

जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन हुआ जहां कलाकारों ने भक्ति रस की धारा बहायी, वहीं आतिशबाजी का अद्भुत प्रदर्शन भी हुआ। मंदिर के पीछे स्थित ऐतिहासिक सरोवर के घाटों को 51 हजार दीपों से सजाया गया जिसको देखकर सहसा लोगों ने कह दिया कि आज धरती पर स्वर्ग उतर आया है। इसके पहले माता रानी का भव्य श्रृंगार के बाद सभी देवी-देवियों का आह्वान हुआ जिसके बाद श्री मां शीतला युवा कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं ने सरोवर के पूरी सीढ़ी को दीपों से सजाया। वहीं बीच में बने मंच से तमाम कलाकारों सहित आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान आये अतिथियों ने कहा कि माता रानी के इस धाम का देव दीपावली वाकई अद्वितीय है जिसकी कल्पना करना बेमानी होगा। कार्यक्रम आयोजक पत्रकार राजेश साहू व आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी सुड्डू ने जहां अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया, वहीं उपस्थित लोगों के बीच आतिशबाजी का अद्भुत प्रदर्शन हुआ जिसकी रोशनी से पूरा धाम नहा उठा। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में अनिल सोनकर, जयबिन्द माली, संजय सैनी, प्रधानपति राधारमण तिवारी, बसंत सैनी, आकाश गिरि, सचिन गिरि, विनय गिरि, बल्लू सैनी, विपिन सैनी, संदीप सैनी, पवन दुबे, बृजेश माली, नाटे गिरि, रंजीत पण्डा, विनोद माली, सुजीत त्रिपाठी, पप्पू त्रिपाठी सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक राजेश साहू पत्रकार ने किया। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी सुड्डू ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534