जौनपुर। श्री देव दीपावली समिति प्रतिमा विसर्जन घाट नखास पर बैठक हुई जहां 23 नवम्बर को आयोजित देव दीपावली महोत्सव को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर बताया गया कि महोत्सव के मुख्य यजमान ज्ञान प्रकाश सिंह हैं जहां तमाम स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, भजन संध्या एवं झांकी मंचन का आयोजन होगा। साथ ही नवदुर्गा शिव मन्दिर पर विराजमान आराध्य देवी-देवताओं का दीपों व बिजली झालरों द्वारा अलौकिक श्रृंगार किया जायेगा। समारोह का शुभारम्भ मां आदि गंगा गोमती की भव्य आरती से होगी जहां रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में राधकृष्ण ओझा, निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, महेन्द्र देव विक्रम, मोती लाल यादव, मनीषदेव, नितेश सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, चन्दन यादव, श्रीपाल यादव, शनी जायसवाल, राजेन्द्र सिंह डाटा, रूपेश सिंह, विजय गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव राजन अग्रहरि ने किया। अन्त में अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
Tags
Jaunpur