जौनपुर। समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नवचयनित प्रदेश सचिव रवि रांझा के जनपद आगमन पर सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया। नगर के नईगंज में स्थित विकास कालोनी पहुंचने पर क्षेत्रीय सभासद विकास यादव व युवा नेता अभिषेक यादव के संयुक्त नेतृत्व में श्री रांझा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री रांझा ने सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया, वहीं स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले विकास यादव ने पार्टी के इस मनोनयन की निर्णय की सराहना किया। इस अवसर पर डा. अमित यादव, विकास यादव, सचिन कुमार, प्रिंस, अजय कुमार, सत्यजीत, रविन्द्र, अशोक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur