जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बिरैली गांव के पास मोटरसाइकिल सवार लुटेरों नेे तमंचे के बल पर एक अधेड़ से 90 हजार रूपये छीन लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के ही भैसौली निवासी नसीम अहमद गुरूवार को सूरापुर स्थित इलाहाबाद बैंक से 90 हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर जा रहे थे। वह जैसे ही वे बिरैली स्थित टेढ़ी मोड़ पर पहुंचे थे कि पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश सामने पहुंचकर उसे रोक लिये और तमंचा सटा दिये। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो बदमाश उन्हें मार-पीट करके घायल कर दिये तथा उनका रूपयों से भरा झोला छीन करके करौंदी कला की तरफ फरार हो गये। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना सरपतहां पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी। क्षेत्र में लगातर घट रही लूट की घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल व्याप्त है।
Tags
Jaunpur