स्कूली बच्चों को लगाया गया खसरा रूबेला टीका

जौनपुर। खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत शहर से लेकर ग्रामीणांचलों तक जागरूकता अभियान चलाने के साथ मंगलवार को जगह-जगह शिविर लगाकर बच्चों को टीका लगाया गया। लायन्स क्लब ने प्राथमिक विद्यालय राजेपुर-सोंधी में जागरूकता व टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जहां स्कूली बच्चों को सोंधी स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा टीका लगाया गया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष अशोक मौर्य, सै. मो. मुस्तफा, डा. क्षितिज शर्मा, डा. जेपी पाण्डेय, विजय कुमार, शत्रुघन मौर्य, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, हेमलता, मोहम्मद समर, प्रियंका सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार बक्शा क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में स्थित सीताराम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वास्थ्य टीम द्वारा मिजिल्स रूबेला का टीकाकरण किया गया। इसके पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर मंगलवार को टीम विद्यालय पहुंची जहां बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर प्रोग्राम अधिकारी आशुतोष सिंह, डा. जनार्दन यादव, पुष्पा शर्मा, डा. सुधीर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खेतासराय संवाददाता के अनुसार श्री रामदेव विद्या मंदिर गुरैनी के बच्चों को भारतीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत मिजिल्स रूबेला का टीका लगाया गया। साथ ही क्षेत्रीय लोगों को टीका के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अभियान को मूर्त रूप देने के लिये एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री के प्रति विद्यालय के प्रबंधक दीपक गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534