जौनपुर। स्वयं क्षीर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा मंगलवार को कलेक्टेªट परिसर में स्थित बैठक सभागार में जिला प्रशासन के नेतृत्व में राष्ट्रीय दूध दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक डा. राजा रत्नम ने कहा कि दूध एवं दूध पदार्थ का महत्व रखते हुये हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष राधा देवी ने सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले उपस्थित लोगों को दूध उपलब्ध कराते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आरपी मिश्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डा. कीर्ति सिंह ने बताया कि आज दुनिया में सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला देश भारत है। विशिष्ट अतिथि आशीष तिवारी डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि इस संस्था को चालू करने से पहले किसानों के दूध का मूल्य कम था लेकिन आज बढ़ गया है। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
Tags
Jaunpur