जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व शव को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के मनकापुर निवासी 50 वर्षीय अमरेन्द्र यादव अपनी स्कूटी से जौनपुर से वापस प्रयागराज मार्ग से सुजानगंज घर जा रहे थे। वे फतेहगंज बाजार पहुंचे थे कि ट्रक ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। यह देख स्थानीय लोग पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर थानाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि दुर्घटना करने वाली ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
Tags
Jaunpur