जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में मिजल्स रूबैला का वृहद टीकाकरण अभियान एक माह के लिये चलाया जा रहा है जिसमें विद्यालय के समस्त छात्रों का टीकाकरण कराया जाना है। टीकाकरण के कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुये विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग का कैम्प लगवाकर समस्त बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से करायें। उक्त टीकाकरण कार्य में यदि किसी विद्यालय द्वारा सहयोग प्रदान नहीं किया जायेगा तो उनके विद्यालय की मान्यता निरस्त किये जाने, विभिन्न निधियों से विद्यालय में कक्ष निर्माण हेतु निर्गत की जाने वाली धनराशि को रोकने व छात्रवृत्ति को अवरूद्ध किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
Tags
Jaunpur