Jaunpur Live : शहर कोतवाल ने बच्चों के साथ साझा की दीपावली की खुशी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बुधवार को शहर में नयी मिसाल पेश करते हुये दीपावली पर अपनी खुशियां साझा कीं। उन्होंने गरीब बच्चों के बीच मिठाई व पटाखा बांटी। इस कृतित्व के लिये उन्होंने आम जनता व पुलिस के बीच साझेदारी का मंत्र दिया। देखा गया कि शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह जोगियापुर मोहल्ले पहुंचे जहां बच्चों के बीच उन्होंने मोमबत्ती, मिठाई, पटाखा बांटा। इस सराहनीय कार्य के लिये शहर कोतवाल की चहुंओर प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि पुलिस व आम जनता के बीच मतभेद नहीं होना चाहिये। जनता की ही सहायता के लिये पुलिस सजग प्रहरी बनी रहती है। सामंजस्य अगर बना रहे तो आपराधिक घटनाएं नहीं होंगी। बच्चों के खिलखिलाते चेहरे देखकर उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताया। इस अवसर पर सभासद पति शरद पाठक, डा. अनुराग मिश्र, प्रदीप मिश्र, दिनेश निषाद, निशा देवी, गौतम निषाद, प्रमोद राय, अजय मौर्य, राजकुमार निषाद सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
मछलीशहर : स्थानीय नगर के फूलखां मोहल्ले में दीपावली के अवसर पर पहल एक प्रयास के बैनर तले पदाधिकारियों ने गरीबों में लाई, मिठाई एवं पटाखा का वितरण किया। जिसे पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और गरीब दिल से पदाधिकारियों को दुआ देते देखे गए। बताते हैं कि दीपावली के दिन पहल एक प्रयास के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर दीपावली का पर्व गरीबों के बीच में मनाने का फैसला लिया ताकि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी जा सके। पदाधिकारियों ने राजेश उमर वैश्य के नेतृत्व में नगर के फूलखां मोहल्ले के धरिकार बस्ती में पहुंच गये जहां पर बच्चों एंव अन्य लोगों को बुलाकर मोमबत्ती, दीया, लाई, चुरा, मिठाई एवं पटाखा का वितरण करने के बाद पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ पटाखा फोड़कर कर उनका उत्साहवर्धन कर उनके साथ खूब मस्ती किया। इस दौरान उपाध्यक्ष अमन अग्रहरि, जिला प्रचारक अ·ानी, नगर प्रचारक कमलेश, पदाधिकारी वासु अग्रहरि, उज्ज्वल त्रिपाठी, रवि उमर वैश्य, संतोष यादव के अलावा तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534