Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में नहर के समीप प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक को चरवाहों ने पकड़ जमकर लात घूसों से दैहिक समीक्षा कर दिया और परिजनों सहित पुलिस को सूचित करने की बात करने लगे। जिसे सुनते ही युवक पर आशिकी का चढ़ा भूत उतर गया और इज्जत की दुहाई देते हुए गिड़गिड़ाने लगा और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की कसम खाने के बाद चरवाहों ने उसे छोड़ दिया। वहीं युवती प्रेमिका अपने प्रेमी को पिटता देख रफूचक्कर हो गयी।
क्षेत्र के एक गांव की युवती से एक युवक के प्रेम संबंध की चर्चा थी। बताते हैं कि युवती शाम नहर के समीप छोटे नाले के पास जाती देख दूर खड़े गांव के कुछ चरवाहों की नजर पड़ी तो घात लगाकर उसकी हरकत को देखने लगे। तभी कुछ ही समय बाद एक युवक भी वहां पहुच गया। जिसे छिपे तौर पर चरवाहों ने मौके पर पहुंचकर युवक की जमकर दैहिक समीक्षा करने लगे। युवक को पिटता देख युवती फरार हो गयी। युवक के गिड़गिड़ाने पर गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए युवक को भगा दिया। आये दिन क्षेत्र में हो रही इस तरह की घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में नहर के समीप प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक को चरवाहों ने पकड़ जमकर लात घूसों से दैहिक समीक्षा कर दिया और परिजनों सहित पुलिस को सूचित करने की बात करने लगे। जिसे सुनते ही युवक पर आशिकी का चढ़ा भूत उतर गया और इज्जत की दुहाई देते हुए गिड़गिड़ाने लगा और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की कसम खाने के बाद चरवाहों ने उसे छोड़ दिया। वहीं युवती प्रेमिका अपने प्रेमी को पिटता देख रफूचक्कर हो गयी।
क्षेत्र के एक गांव की युवती से एक युवक के प्रेम संबंध की चर्चा थी। बताते हैं कि युवती शाम नहर के समीप छोटे नाले के पास जाती देख दूर खड़े गांव के कुछ चरवाहों की नजर पड़ी तो घात लगाकर उसकी हरकत को देखने लगे। तभी कुछ ही समय बाद एक युवक भी वहां पहुच गया। जिसे छिपे तौर पर चरवाहों ने मौके पर पहुंचकर युवक की जमकर दैहिक समीक्षा करने लगे। युवक को पिटता देख युवती फरार हो गयी। युवक के गिड़गिड़ाने पर गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए युवक को भगा दिया। आये दिन क्षेत्र में हो रही इस तरह की घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
Tags
Jaunpur