Jaunpur Live : कच्चे मकान में आग लगने से उपयोगी समान जलकर राख



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के विराजीपुर धनेथू गांव में बीती रात लगभग 12 बजे कच्चे मकान में अचानक आग लग जाने से एक कमरे में रखा उपयोगी समान जलकर राख हो गया।
नेवढि़या क्षेत्र के विराजीपुर धनेथू गांव निवासी त्रिलोकीनाथ गौड़ के कच्चे मकान के एक कमरे में मंगलवार आधी रात को अचानक से आग लग गई। कमरे के अंदर ही त्रिलोकी की बहू चांदनी और दो वर्षीय पोता दोनों गहरी नींद में सोए हुए थे। आग लगने के बाद जब चांदनी की आंख खुली तो डरकर वह चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर परिजनों की भी नींद खुल गई और परिजन व पास-पड़ोस के लोग किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन कमरे में रखा अनाज, उपयोगी कपड़ा और अन्य उपयोगी समान जलकर राख हो गया जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दे दिया। परिजनों के मुताबिक आग लगने की वजह पता नहीं चल पा रहा है। थानाध्यक्ष नेवढि़या बंश बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिली हैं जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534