Jaunpur Live : बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मरणासन्न कर किया लूटपाट



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर बाजार में बुधवार को आधा दर्जन बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी  को धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही नगदी व सामान लूट लिया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुत्तूपुर बाजार में ककोर गहना निवासी राजेश यादव की कपड़े की दुकान है। बुधवार को दीपावली के चलते 9 बजे राजेश अपने घर से आया और दुकान खोल दिया। एक घण्टे बाद आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश उसकी दुकान पर पहुंचे जहां असलहा सटाकर उसे मारने-पीटने लगे। इतना ही नहीं, धारदार हथियार से कई वार भी कर दिये जिससे वह वह बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाश दुकान की काउण्टर में रखा ब्रिाकी के नगदी सहित राजेश से गले से चैन लूट लिये और फरार हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजेश के शरीर पर कई जगह चाकुओं के गम्भीर घाव हैं। इतना ही नहीं, सिर फटने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। किसी तरह सूचना पुलिस को दी गयी जिस पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534