Jaunpur Live : नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रामलीला का किया मंचन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बेहतरीन अभिनय करने वाले कलाकार हुए सम्मानित
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के तेलीतारा गांव में मंगलवार की शाम दीपावली पर्व से पूर्व बाल रामलीला मंचन के तहत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रामलीला मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। बेहतरीन अभिनय करने वाले बाल कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।
बाल कलाकारों ने लक्ष्मण शक्ति मेघनाथ बध का मंचन किया। रावण अपनी सभा में गीत गायन में मस्त है तभी दूत आकर बताते हैं कि राम की सेना तवाही मचा रही है। क्रोध में रावण युद्ध के लिए उठता हैं तो मेघनाथ आज्ञा लेकर खुद युद्ध में जाता है जहां उसकी लक्ष्मण से भयंकर युद्ध होती है। मेघनाथ के बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है। हनुमान लक्ष्मण को उठा प्रभु राम के पास लाते है। राम का विलाप सुन दर्शको की आँखें नम हो गई। सुषेन वैध के आने व हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने व उसे पिलाने पर लक्ष्मण उठकर बैठ जाते है। दर्शकों ने बच्चों के मंचन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। रामलीला मंचन के पश्चात निर्णायक मण्डल के डॉ. मनोज मिश्र, सुमित मिश्र व देंवेन्द्र सिंह ने सुषेन वैद्य का अभिनय कर रहे शिवांश मिश्र को प्रथम, राम का अभिनय कर रही आस्था मिश्रा को द्वितीय तथा हनुमान का रोल निभा रहे आदर्श गौड़ को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। इसके अलावा हरिओम लक्ष्मण, हर्षिता मिश्रा भरत, अवनीश शर्मा मेघनाथ, कालनेमि रिया, हिमान्शु रावण का अभिनय किये। आयोजक श्री द्वारिकाधीश लोक संस्कृति संस्थान द्वारा बेहतरीन कलाकारों के साथ सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्देशक प्रियषा कौमुदी मिश्रा तथा साज-सज्जा स्वस्तिका मिश्रा ने किया। देखरेख कर रहे डॉ. अरविन्द मिश्र ने लोगों के प्रति आभार जताया।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534