Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
नगर से लेकर गांव तक हुआ जगमग, पटाखों की गूंजी आवाजें
मुहुर्त के अनुसार लोगों ने किया लक्ष्मी-गणेश पूजन
जौनपुर। जिले में हर्षोल्लास के साथ प्रकाश पर्व दीपावली मनाई गई। देर रात तक पटाखे से पूरा जिला गूंजता रहा। दिन भर लोग एक दूसरे को दीपावली की बधाई देने मेें मशगुल दिखे। अधिकांश लोग मिठाई पहुंचा कर पर्व की बधाई देते देखे गए। लोग अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों को फूल मालाओं व बिजली के झालरों से भव्य तरीके से सजाया। घरों के बाहर व अंदर तरह-तरह की रंगोलियां आकर्षण की केंद्र रही। मिठाइयों की दुकानों पर देर रात तक भीड़ लगी रही। लोगों ने घरों, दुकानों, कारखानों में श्रीगणेश, मां लक्ष्मी सहित श्री कुबेर, श्री विष्णु, शंकर भगवान, माता काली की विधिवत् पूजा करके दीप जलाया। वहीं बच्चों ने आतिशबाजी का खूब जमकर आनंद उठाया। इसके पहले लोग अपनी मकानों-दुकानों आदि की साफ-सफाई करके गोबर व गंगा जल से लिपाई किया जिसके बाद उपरोक्त देवी-देवताओं की प्रतिमा रखकर माला, फूल, मिष्ठान, फल, लाई, चूड़ा, रोरी, रक्षा आदि से विधिवत् पूजा किया। इसके बाद महिलाओं ने घरों व पुरुषों ने अपनी दुकानों को दीप से जगमगाया तो बच्चों एवं युवाओं ने जमकर आतिशबाजी किया। साथ ही नजदीक के देवालयों पर दीपदान करके पूजा-पाठ शुरु हुआ जो शाम से लेकर देर रात तक चलता रहा। देखा गया कि इस पर्व के बाबत लोगों ने घरों, मकानों आदि को विद्युत झालरों के अलावा गंेदे की माला से सजाया जो बड़ा अलौकिक लग रहा था। इसके अलावा जगह-जगह आतिशबाजी का जमकर प्रदर्शन हुआ जहां देखने वालों की भीड़ उमड़ी। शाम से शुरु हुई आतिशबाजी का प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा जिससे माहौल गूंजता रहा।
गौरतलब हो कि नगर के बीआरपी इंटर कालेज में पटाखे की दुकानें लगी रही। बच्चों ने पटाखे की जमकर खरीददारी की। बीआरपी परिसर अग्निशमन का दस्ता और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी तब तक खड़ी रही जब तक पटाखें की दुकानें चलती रहीं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल पटाखों की भी कीमत में उछाल दिखा। जहां पर बड़े बच्चे बड़े-बड़े बम और तेज आवाज करने वाले पटाखों की खरीददारी में मशगुल दिखे वहीं दूसरी तरफ छोटे बच्चे फूलझरी व अन्य पटाखे खरीदते देखे गए। बच्चे अपने-अपने परिजनों के साथ पटाखे खरीदने के लिए गए थे। शाम ढलते ही विधि विधान से लोग पूजा पाठ करने में लग गये और देर रात तक पूरा नगर पटाखों से गूंजता रहा।
मछलीशहर : स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मकानों एवं मंदिरों पर दीपक के अलावा चाइनीज के इलेक्ट्रानिक उपकरणों से जगमगाता रहा। बुधवार को शाम होते ही घर की गृहणियों ने अपने अपने आंगन को गाय के गोबर से लिप कर वहां पर में बड़े ही विधि विधान से दीपक सजाने के बाद पूजा पाठ करने के बाद बच्चों ने दीपक एवं इलेक्ट्रानिक उपकरणों से घरों को आकर्षण ढंग से सजा दिया और घर एवं मन्दिर रात भर जगमगाता रहा। इस दौरान रात में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा बड़े ही विधि एंव विधान से महालक्ष्मी गणेश एवं कुबेर का पूजन कर घर में लक्ष्मी का बास होने की कामना करती रही। इधर ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में दीपावली के पर्व पर खरीददारी करने के लिए भारी भीड़ देखी गयी। जिसके चलते दिन भर सभी बाजारों में जाम की स्थित देखी गई और लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया। आलम यह रहा कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरियों का अतिक्रमण कर अपनी दुकानें सजाये हुए देखे गये। पटरियों का अतिक्रमण होने के बाद लोग सड़क पर खड़े होकर सामानों की खरीददारी करते रहे जिसके चलते लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया। सबसे ज्यादा समस्या दो पहिया या चार पहिया वाहन स्वामियों को हो रही थी जिन्हें सौ मीटर चलने के लिए काफी समय लग जाता था।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
नगर से लेकर गांव तक हुआ जगमग, पटाखों की गूंजी आवाजें
मुहुर्त के अनुसार लोगों ने किया लक्ष्मी-गणेश पूजन
जौनपुर। जिले में हर्षोल्लास के साथ प्रकाश पर्व दीपावली मनाई गई। देर रात तक पटाखे से पूरा जिला गूंजता रहा। दिन भर लोग एक दूसरे को दीपावली की बधाई देने मेें मशगुल दिखे। अधिकांश लोग मिठाई पहुंचा कर पर्व की बधाई देते देखे गए। लोग अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों को फूल मालाओं व बिजली के झालरों से भव्य तरीके से सजाया। घरों के बाहर व अंदर तरह-तरह की रंगोलियां आकर्षण की केंद्र रही। मिठाइयों की दुकानों पर देर रात तक भीड़ लगी रही। लोगों ने घरों, दुकानों, कारखानों में श्रीगणेश, मां लक्ष्मी सहित श्री कुबेर, श्री विष्णु, शंकर भगवान, माता काली की विधिवत् पूजा करके दीप जलाया। वहीं बच्चों ने आतिशबाजी का खूब जमकर आनंद उठाया। इसके पहले लोग अपनी मकानों-दुकानों आदि की साफ-सफाई करके गोबर व गंगा जल से लिपाई किया जिसके बाद उपरोक्त देवी-देवताओं की प्रतिमा रखकर माला, फूल, मिष्ठान, फल, लाई, चूड़ा, रोरी, रक्षा आदि से विधिवत् पूजा किया। इसके बाद महिलाओं ने घरों व पुरुषों ने अपनी दुकानों को दीप से जगमगाया तो बच्चों एवं युवाओं ने जमकर आतिशबाजी किया। साथ ही नजदीक के देवालयों पर दीपदान करके पूजा-पाठ शुरु हुआ जो शाम से लेकर देर रात तक चलता रहा। देखा गया कि इस पर्व के बाबत लोगों ने घरों, मकानों आदि को विद्युत झालरों के अलावा गंेदे की माला से सजाया जो बड़ा अलौकिक लग रहा था। इसके अलावा जगह-जगह आतिशबाजी का जमकर प्रदर्शन हुआ जहां देखने वालों की भीड़ उमड़ी। शाम से शुरु हुई आतिशबाजी का प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा जिससे माहौल गूंजता रहा।
गौरतलब हो कि नगर के बीआरपी इंटर कालेज में पटाखे की दुकानें लगी रही। बच्चों ने पटाखे की जमकर खरीददारी की। बीआरपी परिसर अग्निशमन का दस्ता और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी तब तक खड़ी रही जब तक पटाखें की दुकानें चलती रहीं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल पटाखों की भी कीमत में उछाल दिखा। जहां पर बड़े बच्चे बड़े-बड़े बम और तेज आवाज करने वाले पटाखों की खरीददारी में मशगुल दिखे वहीं दूसरी तरफ छोटे बच्चे फूलझरी व अन्य पटाखे खरीदते देखे गए। बच्चे अपने-अपने परिजनों के साथ पटाखे खरीदने के लिए गए थे। शाम ढलते ही विधि विधान से लोग पूजा पाठ करने में लग गये और देर रात तक पूरा नगर पटाखों से गूंजता रहा।
मछलीशहर : स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मकानों एवं मंदिरों पर दीपक के अलावा चाइनीज के इलेक्ट्रानिक उपकरणों से जगमगाता रहा। बुधवार को शाम होते ही घर की गृहणियों ने अपने अपने आंगन को गाय के गोबर से लिप कर वहां पर में बड़े ही विधि विधान से दीपक सजाने के बाद पूजा पाठ करने के बाद बच्चों ने दीपक एवं इलेक्ट्रानिक उपकरणों से घरों को आकर्षण ढंग से सजा दिया और घर एवं मन्दिर रात भर जगमगाता रहा। इस दौरान रात में महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा बड़े ही विधि एंव विधान से महालक्ष्मी गणेश एवं कुबेर का पूजन कर घर में लक्ष्मी का बास होने की कामना करती रही। इधर ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में दीपावली के पर्व पर खरीददारी करने के लिए भारी भीड़ देखी गयी। जिसके चलते दिन भर सभी बाजारों में जाम की स्थित देखी गई और लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया। आलम यह रहा कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरियों का अतिक्रमण कर अपनी दुकानें सजाये हुए देखे गये। पटरियों का अतिक्रमण होने के बाद लोग सड़क पर खड़े होकर सामानों की खरीददारी करते रहे जिसके चलते लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया। सबसे ज्यादा समस्या दो पहिया या चार पहिया वाहन स्वामियों को हो रही थी जिन्हें सौ मीटर चलने के लिए काफी समय लग जाता था।
Tags
Jaunpur