Jaunpur Live : बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षकों की होती है अहम भूमिका : ज्ञान प्रकाश सिंह




  • मुख्य अतिथि ने ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
  • सिरकोनी ब्लाक के हर विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। सिरकोनी के ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुद्दूपुर पर ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सोमवार को मशाल जलाकर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को देखने के बाद अपना बचपन याद आ रहा है। मैं इसी मेैदान में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया था और इसी विद्यालय पर पांच की परीक्षा दिया था।उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षकों की भी अहम भूमका होती है। शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी होती है। अभिभावकों को चाहिए कि घर का माहौल खुशनुमा रखे क्योंकि घर में जो बच्चे देखते है वहीं सीखते है। कई विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।


आयोजक जय कुमार यादव एवं संजय कुमार सिंह ने  मुख्य अतिथि सहित अन्य मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। यह खबर आप जौनपुर लाइव डॉट कॉम पर पढ़ रहे है। इस ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सौ मीटर, दो सौ मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



खण्ड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया। संचालन डा. अखिलेश सिंह ने किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर  जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) सुरेश पांडेय, अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, साजेश सिंह, प्रतिमा सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, एनपीआरसी धर्मेद्र सिंह, पवन सिंह, दिनेश कुमार, सीमा सिंह, मंजूरानी, प्रेमलता सिंह, निशा सिंह, सिनिध्द सिंह, रूद्रसेन सिंह, कुंवर यशवंत सिंह, प्रेम बहादुर यादव, रामू गुप्ता, विजय पाल, मंजू जायसवाल आदि मौजूद रही। अंत में अतिथियों का आभार कार्यक्रम के आयोजक संजय कुमार सिंह व्यक्त किया। 





















Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534