Jaunpur Live : एक को बचाने में तीन बहनें समेत चार लड़कियां डूबी, मौत



  • गांव में मचा कोहराम, मां का रो-रोकर बुरा हाल
  • तालाब पर हर रविवार को बर्तन धोने जाती थी लड़कियां

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजापुर नंबर 1 (नगवां) की दो परिवार की लड़कियां बगल के गांव मैनपुर स्थित तालाब में दोपहर 12 बजे के आस-पास दोपहर कपड़ा धोने गयी थी। इसी बीच एक छोटी बच्ची अमीशा नहाते समय जब डूबने लगी तो तीनों उसे बचाने के लिये तालाब में कूद पड़ी और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों लड़कियां डूब गई। ग्रामीणों ने किसी तरह में निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य मड़ियाहूं ले आए पर लड़कियों की रास्ते ही मौत हो गई थी।



राजापुर गांव (नगवाँ) निवासी पूजा (17) पुत्री प्रेम प्रकाश पटेल राजनाथ इंटर कॉलेज ककराहीं 12वीं की छात्रा थी। ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। ननिहाल में सिर्फ उसकी नानी फुलगेना देवी रहती है और सारे घर के लोग बाम्बे में कार्य करते हैं। पूजा का घर सीतम सराय विजयगढ़ थाना नेवढ़िया है। अच्छे लाल पटेल की तीन पुत्रियां क्रमश: रोमा (19) दूधनाथ सिंह महाविद्यालय मड़ियाहूं की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और रेनू (15) राजनाथ इंटर कालेज ककराही की छात्रा थी, अमीषा (12) नरायणपुर प्राथमिक विद्यालय 7वीं की छात्रा है। दोपहर गांव के बगल में स्थित एक तालाब में कपड़ा धोने गई थी। इसी बीच अमीशा तालाब में नहाने लगी और जब उसका पैर फिसल गया और डूबने लगी तो चीख सुनकर तीनों बहनें उसे बचाने के लिए कूद पड़ी और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों डूब गयी। जानकारी होने पर गांव के लोगों ने चारों लड़िकयों को तालाब से निकालकर कर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले आये पर रास्ते में लड़कियों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दिया। लड़कियों के घर पर कोहराम मच गया। नानी फुलगेना का रो-रोकर बुरा हाल है। वर्तमान समय पर घर पर कोई पुरु ष नहीं है।



मृतक तीनों लड़कियों की माता ऊषा देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। रु ंधे हुये स्वर माँ ने बताया हर रविवार को घर की लड़कियां कपड़ा धोने के लिए तालाब में जाती थी और आज भी गयी थी। ऊषा देवी को छह लड़कियां थी। दो की शादी हो चुकी है तीन मर गयी अब एक छोटी है। पूरे गांव में गमगीन माहौल है। हर तरफ खामोशी छायी हुयी थी। स्थानीय पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post