Jaunpur Live : पैसा लेकर भाग रहे उचक्के को भुक्तभोगी ने राहगीरों के सहयोग से पकड़ा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के निकट लखनऊ से लौटे एक व्यक्ति का छः हजार रुपए और बैग में रखा सामान छीन कर भाग रहे बाइक सवार उचक्के को भुक्तभोगी ने राहगीरों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया । बताते हैं कि मछलीशहर थाना क्षेत्र के वरहता रामपुर गांव निवासी कमला मौर्या उम्र 52 वर्ष पुत्र सभाजीत जो लखनऊ में रहकर निजी रूप से बिजली वायरिंग का कार्य करता है मंगलवार को सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से घर जाने के लिए चलकर दोपहर मुंगरा बादशाहपुर पहुंचा वहां से मछली शहर जाने के लिए एक प्राइवेट जीप पर बैठकर जैसे ही चला जीप में ही बैठे एक अन्य व्यक्ति ने बातचीत में उससे अपना परिचय बना लिया और उससे उसके पास रखे छः हजार रुपए नगदी यह कह कर ले लिया की उसे पैसे की आवश्यकता है मछलीशहर पहुंच कर वह एटीएम से निकाल कर उसे दे देगा । कमला मौर्य उसके बहकावे में आकर उसे अपना पैसा दे दिया सतहरिया पहुंचने पर उसे बाइक पर एक अन्य व्यक्ति मिला जो रोक कर कहा कि चलो हम मछली शहर चल रहे हैं फिर तीनों उसी बाइक पर सवार होकर मछली शहर के लिए चल दिए । सतहरिया बिंद बस्ती पर पहुंचने पर एक व्यक्ति साइकिल से आता दिखा तो उसने बाइक रोककर कमला मौर्या से कहा उतर जाइए यह हमारे रिश्तेदार हैं इनसे बात करना है । जैसे ही कमला मौर्य बाइक से नीचे उतरा उचक्के बाइक लेकर तेजी से भागने लगे इतने में कमला मौर्य पीछे बैठे व्यक्ति को कसकर पकड़ लिया और जोर-जोर से शोर मचाने लगा । इसी बीच कुछ और राहगीर मौके पर आ गए और उसे पकड़कर सतारिया पुलिस चौकी लाए । सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक शशी भूषण राय व सतहरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे और पकड़े गए व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की । पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विनय कुमार निषाद पुत्र लालू निषाद निवासी ग्राम भतौती थाना मेजा जिला इलाहाबाद बताया । पुलिस पकड़े गए विनय कुमार के संबंध में विस्तृत जांच कर रही है । समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534