Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। राज्य मंत्री डा. नीलकण्ठ तिवारी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में जनपद के राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं पूर्व खिलाड़ियों के साथ गोष्ठी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को शासन की तरफ से पूर्ण सहयोग एवं सुविधा प्रदान की जायेगी। कुछ खिलाड़ी प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी परिस्थितिवश आगे नहीं जा पाते हैं तथा कुछ खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना बनी रहती है। ऐसे खिलाड़ियों को सरकार हर तरह की सुविधा प्रदान करायेगी तथा उनकी असुरक्षा की भावना को दूर करेगी। उन्होंने कहा कि हम एक स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे। इस दौरान मंत्री जी ने उप जिला क्रीड़ाधिकारी एवं खिलाड़ियों के साथ खेल के विकास पर चर्चा किया जहां उप क्रीड़ाधिकारी ने स्टेडियम के विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय मल्टीपरपज हाल, स्विमिंग पुल का प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर जितेन्द्र बहादुर सिंह, लालजी निषाद सचिव तलवारबाजी संघ जौनपुर, सुरेन्द्र यादव कोषाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, लालमन यादव सहित तमाम खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। राज्य मंत्री डा. नीलकण्ठ तिवारी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में जनपद के राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं पूर्व खिलाड़ियों के साथ गोष्ठी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को शासन की तरफ से पूर्ण सहयोग एवं सुविधा प्रदान की जायेगी। कुछ खिलाड़ी प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी परिस्थितिवश आगे नहीं जा पाते हैं तथा कुछ खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना बनी रहती है। ऐसे खिलाड़ियों को सरकार हर तरह की सुविधा प्रदान करायेगी तथा उनकी असुरक्षा की भावना को दूर करेगी। उन्होंने कहा कि हम एक स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे। इस दौरान मंत्री जी ने उप जिला क्रीड़ाधिकारी एवं खिलाड़ियों के साथ खेल के विकास पर चर्चा किया जहां उप क्रीड़ाधिकारी ने स्टेडियम के विकास हेतु अन्तर्राष्ट्रीय मल्टीपरपज हाल, स्विमिंग पुल का प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर जितेन्द्र बहादुर सिंह, लालजी निषाद सचिव तलवारबाजी संघ जौनपुर, सुरेन्द्र यादव कोषाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, लालमन यादव सहित तमाम खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments