Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज छात्र संघ का चुनाव मतगणना बाधित होने के कारण दो घंटे तक चली मीटिंग के बाद निरस्त कर दिया गया। इसकी वजह हर्षित सिंह रहे अगर वह मतगणना बाधित न करते तो शायद ऐसा नहीं होता। इस पर उन्होंने अपनी कहानी अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है...
#अन्याय_अत्याचार_की_कहानी........उस दिन मतदान में छात्र एवं छात्राओं का उत्साह चरम पर था, लेकिन कोई एक चीज बार बार खटक रही थी तो वो था प्रिंसिपल जी का व्यवहार...लेकिन तब नज़रअंदाज कर हम लोग मतगणना का इंतजार करने लगे।
मतगणना शुरू हुआ और लगातार मेरे वोटों के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी, विरोध भी दर्ज कराया और कई बार कराया लेकिन शासन सत्ता और महाविद्यालय प्रशासन किसी और के पक्ष में खड़ा था इसलिए कमरे से बाहर करने की धमकी मिलने पर खून का घुट पी बर्दास्त करता रहा, जैसा आप सब जानते है की चुनाव के कई चक्र मतगड़ना तक प्रिंसिपल साहब एक समाजवादी पूर्व मंत्री के दबाव में थे और पूरा शासन और प्रशासन एक संगठन के उम्मीदवार के जीत की आस में शुरू से परेशान था।
Read more click facebook walll link.
Read more click facebook walll link.
0 Comments