Adsense

Jaunpur Live : दुनिया के सामने खुद को प्रजेंट करने के लिए करें तैयारी : अब्दुल कादिर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मेगा टैलेंट हंट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
जौनपुर। डॉलिमस सनबीम स्कूल हमाम दरवाजा में मेगा टैलंेट हंट प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक डॉ. अब्दुल कादिर खान द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के आरम्भ में समृद्धि साहू, जागृति गोस्वामी, नेहा शर्मा, कुरतुल ऐन ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ये प्रतियोगिता एक मासीय है जिसमें प्रत्येक सप्ताह बच्चों को एक नया टास्क पूरा करने के लिए दिया जायेगा। प्रतियोगिता के अंत में स्टूडेन्ट ऑफ द इयर चुना जायेगा। ये प्रतियोगिता सीनियर तथा जूनियर वर्ग के सभी बच्चों के लिए है। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता से बाहर जाने वाले बच्चों को नयी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक बच्चे को तथा उसके परिवार को उसकी छुपी प्रतिभाआंे का अवलोकन करा सके क्योंकि हर बच्चा अपने आप में पूर्ण होता है यदि वो अपने टैलेंट को समझ जाये। सही रास्ता तथा सही दिशा-निर्देश उस बच्चे के व्यक्तित्व को पूर्ण करने के लिए आवश्यक है इसी कड़ी में डॉलिम्स ने एक पहल की है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल कादिर खान ने बच्चों को बताया कि अगर वे मन में ठान लें कि उन्हें अपने जीवन में एक स्थान पर पहुँच कर अपने आप की जानकारी सारे संसार को देनी है तो यह कोई असंभव कार्य नहीं है केवल मन में अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और समय की कीमत को समझने की आवश्यकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका गुप्ता ने भी अपनी बात कही। स्कूल कोआर्डिनेटर समीर अस्थाना ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। अंत में सीनियर लेक्चरर श्रीमती फातेमतुज़ ज़हरा ने सबका धन्यवाद दिया और बच्चों को एक नई आशा की किरण के साथ आगे बढ़ते रहने का निर्देश दिया। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समपन्न कराने में अध्यापक प्रशांत गुप्ता, आनंद सिंह, राहुल, दिलशाद, मिथिलेश दूबे ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के दुर्गेश, सबिका, सौरभ, नेदा, आयशा, अनीता, कृष्णकांत, बृजेश, अखिलेश, दीपिका, सिमलेश, मांडवी, शादमा, आदि अध्यापक-अध्यापिका उपस्थित रहे। संचालन सै. जहरा एवं अमलेश्वर केसरवानी ने किया।


Post a Comment

0 Comments