Jaunpur Live : युवक को बदमाशों ने पीटा, की जान से मारने की कोशिश



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरमदेवा ग्राम में दुस्साहसी लोगों ने घेरकर युवक को पहले लाठी डंडे से मारा पुन: अपने को ग्रामीणों से घिरता देख असलहे से फायर कर मारने की कोशिश की लेकिन घायल बाल-बाल बच गया।
बताते हैं कि शुक्रवार की रात्रि करीब सवा आठ बजे बारीगांव आरामशीन से सुधीर सिंह पुत्र राम सिंह अपने घर आ रहा था। वह रामआसरे के घर के पास पहुँचा था कि राजबहादुर पुत्र सभाजीत, संदीप यादव उर्फ ताऊ पुत्र सहाबुद्दीन उर्फ बुल्ला, दीपक यादव थाना मडि़याहूं व चार अज्ञात लोग रोककर पहले गाली-गलौज शुरु किये। विरोध करने पर लाठी डंडा, लात मुक्का से हमला कर दिये। शोर मचाने पर आने जाने व अन्य लोगों के एकत्र होने पर हमलावर घबराकर असलहा से फायर कर दिये। गोली घायल युवक के बगल से निकल गयी। उपरोक्त हमलावर मो. नं. 8080535316 से जान मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने घायल सुधीर सिंह के प्रार्थना पर धारा 147, 148, 323, 504, 506 तथा 307 भारतीय दण्ड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्त शीघ्र ही पकड़े जायेंगे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534