Adsense

Jaunpur Live : चौथे दिन भी बंद रहे समितियों के ताले, हड़ताल पर रहे कर्मचारी



  • किया प्रदर्शन, किसानों की बढ़ी परेशानी

Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह के नेतृत्व में जिले की सभी समितियां चौथे दिन भी बंद रही। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया।
इस मौके पर मंत्री वनवारी यादव ने कहा कि समिति के आह्वान पर जनपद के समस्त समितियों के कर्मचारी चौथे दिन भी समितियों में ताले बंद कर अपनी तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहकर नियमित रुप से कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनिश्चितकालीन धरना दे रहे है। संघ के अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह का कहना है कि ग्रामीण स्तर पर किसानों ने अपनी कृषि संबंधित सुलभ गुणवत्तायुक्त साधन उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समिति गठित की थी लेकिन विडम्बना है कि इनके कर्मचारी को आज तक वेतन आदि न मिलने के कारण भूखों व जलालत की जिंदगी जीना पड़ रहा है। यह कर्मचारियों की हित में नहीं है तथा धान एवं गेहूं की खरीद मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय कार्य भी किसान हित में कर रहे हैं, लेकिन हम कर्मचारियों को वेतन के रुप में सरकार के द्वारा फूटी-कौड़ी भी सहायता के रुप में नहीं दी जाती है, पता नहीं कैसे भारत के प्रधानमंत्री किसानों की आय दुगुना कर रहे हैं। उन्होंने अपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य कर्मचारियों की भांति राजकीय कोष से नियमित वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाय, विगत पूर्व वर्षों का बकाया वेतन का भुगतान कराया जाय। इस मौके पर उपाध्यक्ष रामनाथ सोनकर, संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र यादव, यतेंद्र सिंह, वीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, लालजी यादव आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments