12 दिसम्बर को होगा बीएसए कार्यालय पर होगा धरना-प्रदशर््ान

जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला की अध्यक्षता में नवदुर्गा मंदिर, नखास में सम्पन्न हुयी। बैठक में शिक्षकों ने एक ही परिसर में संचालित होने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलयन का विरोध करते हुए कहा कि कक्षा-1 से कक्षा 5 तक तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक सीनियर बेसिक स्कूल संचालन की अलग-अलग व्यवस्था है।
जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि  शिक्षक समस्याओं का निराकरण यदि 12 दिसम्बर 2018 के पहले नहीं किया जाता है तो प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर 12 दिसम्बर 2018 को 11 बजे से 3 बजे तक धरना-प्रदशर््ान का आयोजन कर माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।
बैठक को राजेन्द्र यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह,  रविचन्द यादव, प्रमोद दूबे, उमेश मिश्रा, लाल साहब यादव आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर उषा सिंह, गायत्री देवी, लक्ष्मीकांत सिंह, उमानाथ यादव, मनोज यादव, पवन कुमार सिंह, संजीव सिंह, कमलेश सिंह, रवि सिंह, सुनील यादव सहित सभी विकास खण्डों के अध्यक्ष व मंत्री एवं अन्य शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534