मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में आये दिन पशुतश्करों द्वारा पिकअप वाहनों का प्रयोग किये जाने पर ग्रामीणों ने रात में पिकअप पर प्रतिबंध लगाने की आवाज उठायी। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में तैनात क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय ने लगातार हो रही पशुतश्करी को रोकने के लिए रात नौ बजे के बाद पिकअप वाहन के संचालन पर रोक लगा दिया था। तब कुछ दिनों तक घटना पर रोक लगी थी। उनके स्थानांतरित होने के बाद अब पुन: पिकअप का संचालन आरम्भ होने के बाद से घटना में बढ़ोत्तरी होने की बात कही।
Tags
Jaunpur