जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न, गंगापुर ने औंका को हराकर जीती ट्राफी


जौनपुर। जिला वालीबाल संघ के बैनर तले जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन टीडी इण्टर कालेज के मैदान पर हुआ जिसमंे कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। तत्पश्चात् उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुये खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की नसीहत दिया। विशिष्ट अतिथि डा. तेज सिंह बाल रोग विशेषज्ञ व निखिलेश सिंह अध्यक्ष बिजली कर्मचारी संघ ने भी अपना विचार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच में औंका ने टीडी इण्टर कालेज और द्वितीय सेमीफाइनल मैच में गंगापुर ने नवदीप क्लब जौनपुर को हराया। इसके बाद फाइनल मैच गंगापुर व औंका के बीच हुआ जिसमें गंगापुर ने विपक्षी को 21-11 एवं 21-17 से हराया। इस दौरान मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता को ट्राफी प्रदान किया। साथ ही जनपद के वरिष्ठ खिलाड़ी देवी प्रसाद सिंह, नन्द किशोर सिंह, शंकर प्रसाप सिंह, अशोक सिंह, कमलनाथ तिवारी, लालचन्द दुबे, बलवंत सिंह, राजेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, सुनील शुक्ला, विनोद यादव, जितेन्द्र सिंह, महबूब अली, लक्ष्मीशंकर यादव, सुरेश यादव, अमरेज सिंह को सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका जितेन्द्र सिंह, अंशुमान रतन सिंह व वीरेन्द्र यादव ने निभायी। कार्यक्रम का संचालन सचिव विजय सिंह बागी ने किया। इस अवसर पर रमेश चन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, वीरेन्द्र यादव, हर्ष सिंह, सुबाष सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, चन्द्रशेखर उपाध्याय, संजय यादव, धनंजय सिंह, मोती लाल यादव, साजेश सिंह, संजय सिंह, मनीष यादव, अतुल सिंह, सुशील उपाध्याय, डा. बृजेश, डा. राज बहादुर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534